Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सिस्टेमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज़ ने 4 साल में दिया 4900% रिटर्न, ₹20,000 के बने ₹10 लाख
short by श्वेता भारती / on Friday, 25 October, 2024
स्मॉल कैप कंपनी सिस्टेमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज़ 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करेगी और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर तय की गई है। कंपनी ने इस साल अब तक 194% का और पिछले 4 साल में करीब 4900% का रिटर्न दिया है। कंपनी में 4 साल पहले निवेश किए गए ₹20,000 अब ₹10 लाख से ज़्यादा हो चुके हैं।