सिंगर जसलीन रॉयल ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, टी-सीरीज़ और गीतकार राज रंजोध के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया है। तीनों पर आरोप है कि उन्होंने जसलीन के संगीत को उनकी अनुमित के बिना रंधावा के गाने 'ऑल राइट' में उपयोग किया है। जसलीन ने 2022 में ओरिजनल कंपोज़िशन तैयार किया था।