गुरुग्राम (हरियाणा) में सिंगर-रैपर राहुल फाज़िलपुरिया पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली व उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। पुलिस को मौके पर गोली के निशान भी मिले व एक कार को भी ज़ब्त किया गया है। गौरतलब है, फाज़िलपुरिया ने जेजेपी के टिकट पर गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा था।