Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सुंदर पिचाई व सत्य नडेला से भी अधिक सैलरी लेता है टेस्ला का भारतीय मूल का यह CFO
short by खुशी / on Tuesday, 20 May, 2025
'द टेलीग्राफ' के अनुसार, टेस्ला में सीएफओ के रूप में कार्यरत भारतीय मूल के वैभव तनेजा को 2024 में वार्षिक वेतन के रूप में $139 मिलियन (करीब ₹1,167 करोड़) का भुगतान किया गया। बकौल रिपोर्ट, तनेजा का वार्षिक वेतन 2024 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (₹664.49 करोड़) और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (₹90.13 करोड़) से भी अधिक था।
read more at Hindustan Times