जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के बीच सिंधु जल संधि और तुलबुल परियोजना को लेकर X पर विवाद छिड़ गया है। उमर ने तुलबुल परियोजना शुरू करने की बात कही जिसे महबूबा ने 'भड़काऊ' बताया जिसके बाद उमर ने संधि को 'विश्वासघात' करार देते हुए महबूबा पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का आरोप लगाया है।