एमपी के सिवनी में 2019-2022 के बीच 47 लोगों को 280 बार सांप के काटने से मृत घोषित कर ₹11.26 करोड़ की सरकारी सहायता राशि जारी करने का फर्ज़ीवाड़ा सामने आया है। जांच में पता चला कि केवलारी तहसील कार्यालय के एक क्लर्क ने 280 मामलों में हेराफेरी कर रकम अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दी।