भारत-पाकिस्तान में सीज़फायर होने के बाद सोमवार को सेंसेक्स तकरीबन 3000 अंक चढ़कर 82,429.90 पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई पर सर्वाधिक तेज़ी इन्फोसिस (7.91%), एचसीएल (6.35%), टाटा स्टील (6.16%), इटरनल (5.68%), टेक महिंद्रा (5.36%) और टीसीएस (5.17%) के शेयरों में दिखी। वहीं, सनफार्मा व इंडसइंड बैंक के शेयर क्रमश: 3.36% और 3.57% की गिरावट के साथ बंद हुए।