सेंसेक्स में लगतार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स मंगलवार को 872.98 अंक गिरकर 81,186.44 जबकि निफ्टी 261.55 अंकों की गिरावट के साथ 24,683.90 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल लगभग सभी कंपनियों में आज गिरावट देखी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, कमज़ोर वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर देखने को मिला।