अधिकारियों ने बताया है कि सऊदी अरब ने बिना अनुमति हज करने वाले 2,69,678 मुसलमानों को मक्का में प्रवेश करने से रोक दिया है। बिना परमिट हज करने वालों पर $5,000 तक जुर्माना और निष्कासन की कार्रवाई हो सकती है। बकौल अधिकारी, पिछले साल हज में मरने वालों में बड़ी संख्या बिना अनुमति आने वाले लोगों की थी।