रिपोर्ट्स के अनुसार, जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में सरकार 4 टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को 3 करने पर चर्चा कर सकती है। 12% टैक्स स्लैब को पूरी तरह हटाने का प्रस्ताव है। इसके तहत ज़रूरी चीज़ें (दैनिक उपयोग का सामान) 5% स्लैब में शिफ्ट हो सकती हैं और गैर-ज़रूरी सामान 18% स्लैब में डाले जा सकते हैं।