हनीमून मनाने शिलॉन्ग (मेघालय) गए मध्य प्रदेश के कपल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्कूटर पर बैठी सोनम जैकेट पहने दिख रही है जो सर्चिंग टीम को जंगल में मिली थी जिसपर खून के निशान थे। 2 जून को राजा का शव मिला था लेकिन सोनम अभी भी लापता है।