इंदौर (एमपी) से हनीमून मनाने शिलॉन्ग (मेघालय) गए 30-वर्षीय कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी 25 वर्षीय पत्नी सोनम लापता हो गए हैं। दोनों की 11 मई को शादी हुई थी और वे 23 मई को शिलॉन्ग रवाना हुए थे जहां संवेदनशील इलाके में उनकी गाड़ी मिली है। बकौल पुलिस, दंपति को ढूंढने के लिए अभियान तेज़ कर दिया गया है।