कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स 900 अंक तक चढ़ गया। करीब 12 बजे सेंसेक्स 685.32 अंक चढ़ा था। गौरतलब है, सेंसेक्स में सन फार्मा, टाटा मोटर्स, एम&एम और भारती एयरटेल को छोड़कर बाकी सभी शेयर हरे निशान पर हैं। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 215 अंक चढ़कर 24,825 पर पहुंच गया है।