Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका निर्मित एफ-16 विमानों पर किया था हमला: IAF चीफ
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Saturday, 9 August, 2025
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका निर्मित एफ-16 विमानों पर हमला किया था। बकौल सिंह, भारतीय हमले में पाकिस्तान के शाहबाज़ जैकबाबाद एयरफील्ड का एफ-16 हैंगर का आधा हिस्सा तबाह हो गया। उन्होंने कहा, "हमले में हैंगर में पार्क किए गए कुछ विमान क्षतिग्रस्त हुए।"
read more at Hindustan Times