ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर अमेरिका के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा। उन्होंने कहा, "ऐसी कार्रवाई आगे भी की जा सकती है। आगे कोई भी गुस्ताखी हुई तो दुश्मन को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।" दरअसल, अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी।