पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति ज़िंटा ने युजवेंद्र चहल के साथ अपनी 16 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, "मेरी मुलाकात युज़ी से...2009 में चंडीगढ़ (पंजाब) में...किंग्स कप के दौरान हुई थी।" ज़िंटा ने लिखा, "मैं हमेशा से उन्हें अपनी टीम में चाहती थी...पर कभी मुमकिन नहीं हो पाया...अंतत: आप वहां आ गए जहां आपको होना चाहिए था।"