Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हमें उनका सम्मान करना चाहिए: रोहित व कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर नवजोत सिद्धू
short by रुखसार अंजुम / on Thursday, 9 January, 2025
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा व बल्लेबाज़ विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर कहा है, "हमें अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "6-महीने पहले दोनों ने विश्वकप जिताया है और आप दोनों को ही दोष दोगे। क्रिकेट टीम गेम है और इसमें किसी पर भी दोष मढ़ना आसान है।"