किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हरियाणा के जींद में 26 जनवरी को एक बड़ी किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, "हम पर कोविड-19 की गाइडलाइन्स लागू नहीं होतीं हैं। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन करते रहेंगे।" बकौल टिकैत, 26 जनवरी को देश में कई जगहों पर ट्रैक्टर मार्च भी निकाले जाएंगे।