Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हर एक शेयर पर मिलेगा ₹512 का बंपर डिविडेंड, 29 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
short by Tanya Jha / on Sunday, 27 July, 2025
जर्मनी की मल्टीनैशनल कंपनी की इंडिया यूनिट बॉश लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹512 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई तय की गई है। 4-अगस्त को कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी मिलने पर डिविडेंड का भुगतान 18 अगस्त या उसके बाद किया जाएगा।