एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर भारतीय कर्मचारी को बजट बनाना और खर्च पर नियंत्रण रखना, कर्ज को समझदारी से संभालना, भविष्य की प्लानिंग करना, समझदारी से निवेश करना और कैश फ्लो का सही मैनेजमेंट करना सीखना चाहिए। OneBanc के फाउंडर विभोर गोयल ने ज़रूरत और चाहत में फर्क कर खर्च करने की सलाह दी है।