नैशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) के मुताबिक, भारत में हर दिन 6,000 से अधिक लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों को सोशल इंजीनियरिंग, डिजिटल अरेस्ट, वायरस अटैक जैसे तरीकों से ठग रहे हैं। इससे बचने के लिए किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल और मेसेज को इग्नोर करना चाहिए।