लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के पास एक हरियाणवी अभिनेत्री-सिंगर ने आत्मदाह की कोशिश की लेकिन आत्मदाह रोधी दस्ते ने अभिनेत्री को रोक दिया। अभिनेत्री ने कहा कि उसने फिल्म निर्माता उत्तर कुमार के खिलाफ शोषण का केस दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बकौल पुलिस, अभिनेत्री के आरोप निराधार पाए गए थे।