नवी मुंबई (महाराष्ट्र) में एक महिला की हत्या के मामले में यूपी एसटीएफ व नवी मुंबई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी हरियाणा निवासी इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख रतिया जबकि दूसरा उसके मामा का लड़का गुरप्रीत है। बकौल रिपोर्ट्स, आरोपियों ने ₹5 लाख सुपारी लेकर वारदात को अंजाम दिया।