पानीपत (हरियाणा) के डाहर चौक पर वेस्ट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चार कांवड़ियों पर पलट गई। हादसे में चरखी दादरी निवासी जसवीर की मौके पर मौत हो गई, जबकि सन्नी, अमित और विशाल घायल हो गए। तीनों हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। दो घायलों को पानीपत सिविल अस्पताल और एक को इसराना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।