भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने हरियाणा के पोलड़ गांव को खाली करने का आदेश दिया है। पुरातत्व विभाग का तर्क है कि पोलड़ में अति प्राचीन व दुर्लभ वस्तुएं मिल सकती हैं इसलिए इसे संरक्षित किया जाना चाहिए। बकौल विभाग, इस गांव के लिए 15 मार्च 1926 को 56 रुपए 6 पैसा और 3 आने का मुआवज़ा दिया गया था।