सोनीपत (हरियाणा) में राष्ट्रीय राजमार्ग 334-बी पर पुलिस और कुख्यात गैंग के बीच मुठभेड़ में गैंग सरगना चांद उर्फ पहलवान घायल हो गया। उसके साथियों समेत चार बदमाश गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और नशे की सामग्री जब्त की। चांद पर 18 मुकदमे दर्ज हैं और वह ₹10,000 का इनामी है।