Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हरियाणा में महिला ने घरेलू सहायिका को 20 सेकेंड में जड़े 8 थप्पड़, केस हुआ दर्ज
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Friday, 27 June, 2025
फरीदाबाद (हरियाणा) में एक महिला ने अपनी घरेलू सहायिका को 20 सेकेंड में 8 थप्पड़ जड़े जिसका वीडियो सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि मामला सामने आने के बाद एससी/एसटी ऐक्ट समेत मारपीट व उससे संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बकौल पुलिस, जांच के बाद दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी।