हरियाणा सरकार ने राज्य में 25 मई 2025 तक मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) और ड्रोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन लगाया है। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर सुमिता मिश्रा ने कहा कि यह प्रीवेंटिव-बैन संभावित खतरों का मुकाबला करने और बढ़ी हुई सुरक्षा परिदृश्यों के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।