दिल्ली पुलिस ने देह व्यापार में धकेली गई 16-वर्षीय लड़की को मुक्त कराया है। बकौल पीड़िता, पिता से कहा था कि कॉल सेंटर में नाइट ड्यूटी करती है जबकि एक सहेली ने उसे दलाल से मिलवाया था। पीड़िता के मुताबिक, उसे हर रात 8-10 ग्राहकों को खुश करना पड़ता था और दर्द होने पर उसे पेनकिलर दे दिया जाता था।