कमेंटेटर हर्षा भोगले ने रविवार को सीएसके-जीटी मैच में कमेंट्री करते हुए रवींद्र जडेजा को 'चिन्ना थाला' कहने के लिए सुरेश रैना से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, "गलती हुई। हम थोड़ी देर पहले रैना के बारे में बात कर रहे थे। असली 'चिन्ना थाला' से माफी।" दरअसल, सीएसके के फैन्स ने रैना को 'चिन्ना थाला' की उपाधि दी थी।