Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हर साल गिर रहीं घरों की कीमतें, 'असेट क्लास' को सर्वश्रेष्ठ बताने में व्यस्त हैं लोग: उद्यमी
short by उमंग शुक्ला / on Monday, 9 June, 2025
उद्यमी अक्षत श्रीवास्तव ने दावा किया है, "मुद्रा अवमूल्यन के 'मुख्य' कारण के चलते हर साल घरों की कीमतें गिर रही हैं।" उन्होंने कहा, "कल्पना करें कि आपके ₹1 करोड़ वाले 2BHK फ्लैट की कीमत अगले साल गिरकर ₹90 लाख हो जाए...यह वास्तव में हो रहा है...लोग यह साबित करने में व्यस्त हैं कि उनका 'असेट क्लास' सबसे अच्छा है।"
read more at X