Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हर साल 1 जून को क्यों मनाया जाता है 'ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स'?
short by रुखसार अंजुम / on Sunday, 1 June, 2025
हर साल पूरी दुनिया में 1 जून को 'ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स' मनाया जाता है। पूरी दुनिया में माता-पिता के त्याग, प्यार, समर्पण, करुणा और योगदान को सम्मानित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 2012 में 1 जून को 'ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स' के रूप में घोषित किया था। इस दिन का उद्देश्य परिवारों को मज़बूत करना है।