Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हल्दीराम के डायरेक्टर कमल अग्रवाल के साथ हुई ₹9.38 करोड़ की ठगी
short by खुशी / on Saturday, 12 July, 2025
हल्दीराम फूड्स इंटरनैशनल लिमिटेड के डायरेक्टर कमल अग्रवाल से ₹9.38 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। अग्रवाल ने नागपुर (महाराष्ट्र) के एक थाने में 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि 4 आरोपियों ने खुद को 'रॉयल ड्रायफ्रूट प्राइवेट लिमिटेड' से जुड़ा बताकर अग्रवाल को निवेश पर 76% हिस्सेदारी का झांसा दिया था।