निष्पक्ष व्यापार नियामक सीसीआई ने एल्फा वेव ग्लोबल को हल्दीराम स्नैक्स फूड्स में लगभग 10% हिस्सेदारी खरीदने की मंज़ूरी दे दी है। डील के ज़रिए हल्दीराम को अपने विस्तार और कारोबारी रणनीति को मजबूती मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि हल्दीराम स्नैक्स फूड, हल्दीराम की दिल्ली और नागपुर की फैमिली का कंबाइंड बिज़नेस है।