'इकोनॉमिक टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, अरबपति एलन मस्क की स्पेसX की सहायक कंपनी अल्फा वेव ग्लोबल, हल्दीराम में 6% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। यह सौदा लगभग ₹5,160 करोड़ में होगा। पहले फॉल्कन एज कैपिटल के नाम से जानी जाने वाली अल्फा वेव ग्लोबल के मालिक यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन ज़ायद हैं।