हवाना (क्यूबा) में एक 5-सितारा होटल में हुए भीषण विस्फोट में कम-से-कम 22 लोगों की मौत हो गई है और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल दिआज़-केनल ने कहा, "यह कोई बम...या...हमला नहीं था...यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है।" उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि होटल साराटोगा में विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ।