हवा में 200-मीटर ऊंचाई पर लटका हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा 360° इन्फिनिटी पूल दुबई में खुल गया है। आवासीय बिल्डिंग व होटल पाम टॉवर की 50वीं मंज़िल पर स्थित 'औरा स्काईपूल' में 750 वर्गमीटर का पूल डेक है। मॉर्निंग विज़िट के लिए शुरुआती प्रवेश शुल्क ₹3,450 है और पूरे दिन के वीआईपी 'आईलैंड' अनुभव के लिए ₹12,190 तक लगेंगे।