भारतीय पेसर मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने 'आई लव यू जानू' पोस्ट लिखने के एक दिन बाद शनिवार को फिर पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, "पत्नी से 2 साल बड़े एक कुकर्मी ने फर्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर 8 साल उम्र कम कर ली। उसकी पत्नी उसका कुकर्म दुनिया के सामने लाई तो वह बेचारा बन गया।"