'केजीएफ' फ्रैंचाइज़ी के लिए चर्चित कन्नड़ अभिनेता बी.एस. अविनाश ने बताया है कि वह बुधवार सुबह बेंगलुरु में कार हादसे में बाल-बाल बच गए। उन्होंने लिखा, "मैं बुरी तरह डर गया था...एक कंटेनर...रेड सिग्नल तोड़कर...मेरी कार से टकरा गया जिसके प्रभाव से बोनट लगभग फट गया।" अविनाश के मुताबिक, वह घायल नहीं हुए और केवल कार को नुकसान पहुंचा है।