रविवार को आरसीबी की पारी के दौरान ए.बी. डीविलियर्स के आउट होने के बाद सीएसके के कप्तान एम.एस. धोनी का स्टंप माइक पर सुना गया कमेंट वायरल हो गया। बल्लेबाज़ी के लिए हर्षल पटेल के आने पर धोनी ने कहा, "हिंदी में नहीं बोल सकता हूं" जिस पर स्लिप में खड़े सुरेश रैना और गेंदबाज़ रविंद्र जडेजा हंसने लगे।