मुंबई पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर चाय पीने का प्रस्ताव देने वाली महिला सोमवती महावर का वायरल वीडियो ट्वीट कर लिखा है, "हेलो फ्रेंड्स! घर पर 'सेफ-टी' (सुरक्षित पहुंचकर चाय पीने) के लिए हेलमेट पहन लो।" वीडियो में सोमवती की आवाज़ एडिट की गई है, जिसमें वह हेलमेट पहनने के लिए कह रही हैं।