सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों की नंबर प्लेट के लिए कलर स्कीम प्रस्तावित की है। वाणिज्यिक वाहनों के लिए आधा भाग हरा, आधा नीला और टेक्स्ट पीला होगा जबकि निजी वाहनों में हरा और नीला भाग सफेद टेक्स्ट के साथ होगा। रेंट-ए-कैब प्लेट में आधा भाग काला, आधा भाग नीला और टेक्स्ट पीला होगा।