वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक, हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के मामले में 45,000 किलोमीटर के साथ चीन शीर्ष पर है जबकि अमेरिका के पास 136 किमी का यह रेल नेटवर्क है। इसके बाद स्पेन (3966 किमी), जापान (3096 किमी), फ्रांस (2800 किमी), यूके (2214 किमी), जर्मनी (1658 किमी) का स्थान है। इस सूची में भारत को शामिल नहीं किया गया है।