Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हेज़लवुड ने टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार लिया 5 विकेट हॉल
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Saturday, 28 June, 2025
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेजलवुड ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए हैं। यह उनके टेस्ट करियर का 13वां और कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीसरा 5 विकेट हॉल है। विदेशी धरती पर हेजलवुड ने अब तक 32 मुकाबले में 26.50 की औसत से 118 विकेट लिए हैं।