हैदराबाद (तेलंगाना) के बेगमपेट एयरपोर्ट को बुधवार को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की। एयरपोर्ट कर्मचारियों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला लेकिन एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है।