हैदराबाद (तेलंगाना) में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता शनिवार को गचिबौली इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुई। 31-मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक देशों की प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं। यह लगातार दूसरा साल है जब भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। पिछले साल प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई में किया गया था।