तेलंगाना खाद्य सुरक्षा विभाग की टास्क फोर्स ने हैदराबाद स्थित 140 साल पुराने निज़ाम क्लब के किचन में निरीक्षण के दौरान सुरक्षा संबंधी नियमों का उल्लंघन पाया है। विभाग ने X पर निरीक्षण संबंधी वीडियो शेयर किया है जिसमें खाद्य पैकेट्स के बीच कॉकरोच चलता नज़र आ रहा है। बकौल विभाग, क्लब एफएसएसआई के वैध लाइसेंस के बिना संचालित था।