हिमाचल प्रदेश के छोटे से गांव पनोह से निकलकर अमेरिका में ₹1,790 करोड़ की नेटवर्थ बनाने वाले ज़ीस्केलर के सीईओ जय चौधरी फोर्ब्स की यूएस इमिग्रेंट बिलियनेयर लिस्ट-2025 में 8वें स्थान पर हैं। बकौल रिपोर्ट्स, बचपन में बिना बिजली-पानी की सुविधा के रोज़ाना 4-किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाने वाले चौधरी, आईटी-बीएचयू से बीटेक कर 1980 में अमेरिका चले गए थे।