हमीरपुर और चंबा (हिमाचल प्रदेश) के डीसी दफ्तर को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पूरा मिनी सचिवालय छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने सायरन बजाकर सभी को अलर्ट कर मिनी सचिवालय खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी ली जा रही है।