सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) में एक ही महिला से शादी करने वाले दो भाइयों ने पहली बार कैमरे पर बात की है और कहा है कि उन्हें आलोचनाओं से फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, "हम अपनी संस्कृति और रीति-रिवाज़ों को बढ़ावा देते रहेंगे।" दोनों ने कहा कि शादी तीनों की सहमति से हुई और परिवार व समाज का पूरा समर्थन था।